सीहोर में बड़ा हादसा: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, दो जवान घायल

Shivraj Singh Chouhan; मध्य प्रदेश के सीहोर में शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में दो सुरक्षा जवान घायल हो गए। शिवराज गुजरात हादसे के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे।

सीहोर में बड़ा हादसा: कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, दो जवान घायल
हाइलाइट्स
  • शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी।
  • सीहोर से कन्नौद जा रहे थे केंद्रीय मंत्री।
  • गुजरात हादसे के मृतक परिवार से मिलने जा रहे थे।

Shivraj Singh Chouhan Convoy Accident in Sehore: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो सुरक्षा जवान घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान सीहोर से कन्नौद की ओर जा रहे थे। उनका यह दौरा गुजरात हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात के लिए तय किया गया था। रास्ते में तेज रफ्तार और अचानक मोड़ के चलते काफिले की एक गाड़ी पलट गई।

मौके पर मचा हड़कंप

जैसे ही गाड़ी पलटी, काफिले में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात ये रही कि हादसे के समय शिवराज सिंह दूसरी गाड़ी में सवार थे और पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पुलिस और प्रशासन सतर्क

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और काफिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जा रही है।

मृतकों के परिवार से मिलने जा रहे थे शिवराज

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह गुजरात हादसे में मारे गए प्रदेश के लोगों के परिजनों से संवेदना जताने जा रहे थे, लेकिन सीहोर के पास ही ये हादसा हो गया, जिससे उनका काफिला कुछ देर के लिए रुक गया।

अगर आपको खबर अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमें Facebook, WhatsApp, Instagramपर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें-

MP Shikshak Bharti 2025: MP में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, 20 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानिए जरूरी गाइडलाइंस

MP Board 2025 Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की कॉपी जांच शुरू, इन विषयों में स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस मार्क्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article