CG News: PM आवास योजना के बदले नियम, अब इन्हें भी मिलेगा अपना आशियाना, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का ऐलान

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan Chhattisgarh Visit Announcement Update; केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गपुरा, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ में आयोजित 'मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम' को संबोधित

Shivraj Singh Chouhan

Shivraj Singh Chouhan

PM Awas Yojana: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागपुरा, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ में आयोजित 'मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए कहा कि हर गरीब का पक्का मकान होगा।

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1877651805179462033

पात्रता के लिए सर्वे की सूची में अपने आप जुड़ेगा नाम

मकान का सर्वे अधिकारी करेंगे तो ही इसके लिए एक एप भी बनाया है जिसमें किसान खुद भी सर्वे कर पाएंगे। इसमें सेल्फ सर्वे कर सकेंगे। इसमें आप आधार नंबर से लॉग इन कर अपने आप एप में सर्वे कर सकेंगे।

इन्हें भी मिलेगा अपना मकान

  • जिनके पास टू व्हीलर होगा उन्हें भी मकान दिया जाएगा।
  • जिनकी आमदनी हर महीने 15 हजार होगी उन्हें भी मकान दिया जाएगा।
  • ढ़ाई एकड तक सिंचित जमीन और 5 एकड़ तक असिंचित जमीन वालों को भी मिलेगा मकान।

छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं Shivraj Singh Chouhan

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। इस बीच, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे, जिसके बाद सभी एक साथ जैन मंदिर के लिए रवाना हुए।

दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे Shivraj Singh Chouhan

इसके बाद शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वरिष्ठ नेताओं के साथ दुर्ग के लिए रवाना हुए। दोनों नेता सबसे पहले नागपुर पहुंचे जहां पूजा-अर्चना के बाद दोनों नेता दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे दुर्ग में आयोजित अधिक आवास, अधिक अधिकार कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मकान की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के अन्य लाभार्थियों को भी योजना का लाभ प्रदान किया।

केंद्रीय कृषि मंत्री का छत्‍तीसगढ़ दौरा: कल नए पीएम आवास की सौगात देंगे शिवराज सिंह चौहान, किसान मेले में लेंगे हिस्‍सा

Shivraj Singh Chouhan CG Visit

Shivraj Singh Chouhan CG Visit: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan CG Visit) का कल छत्‍तीसगढ़ दौरा है। वह 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास (CG PM Awas Yojana) की बड़ी सौगातें दे सकते हैं। इसी के साथ ही वे कुम्हारी में आयोजित किसान मेला कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री के दौरे को लेकर जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल-

कृषि मंत्री के दौरे को लेकर डिप्‍टी सीएम एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रदेश को केंद्र सरकार के द्वारा पहले 8 लाख 46 हजार आवास मिल चुके हैं। स्‍वीकृत अवासों के निर्माण का काम जारी है। कल 10 जनवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्‍तीसगढ़ दौरा है, वे नवीन पीएम आवास की सौगात प्रदेश को देने वाले हैं। यहां पढ़ें खबर-

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article