भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेशभर के 52 जिलों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में एक-एक मार्ग का नाम लाडली लक्ष्मी पथ किया जा रहा है। पथ के दोनों तरफ लाडली लक्ष्मी परियोजना के अंतर्गत बेटियों को दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार भी होगा।
Madhya Pradesh | Name of atleast one road in all 52 dists of states is being kept after Ladli Lakshmi scheme. We aim to empower girls in state & that’s why we are launching Ladli Lakshmi Yojana 2.0. Benefits given to girls under scheme will be promoted: CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/vWiM2NTWhz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 2, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात पत्रकारों के चर्चा के दौरान कही। बता दें कि भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा रवींद्र भवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 अंतर्गत लाड़लियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण किए जाने से पहले सीएम ने यह बात कही है।
– इस लिंक पर क्लिक करके देखें लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का कार्यक्रम