भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीसी के माध्यम से कोविड और आगर-मालवा जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास गतिविधियों और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने आवश्यक निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने कोविड की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपील की कि सभी प्रदेशवासी सावधानी बरतें। उन्होंने संबंधितों के निर्देश दिए कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं के देखें। साथ ही लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार के लिए जागरूकता बढाएं।
वहीं सीएम ने आगर मालवा जिले की समीक्षा कर राशन वितरण की व्यवस्था ठीक से करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि चावल की जब्ती के 4 प्रकरण आए हैं। कलेक्टर एक बार इस सिस्टम की समीक्षा करें। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य की गति धीमी है होने के चलते सीएम शिवराज सिंह ने चिंता जताई। कहा कि योजना की मॉनिटरिंग ठीक से करें साथ ही कार्य की गति को भी बढ़ाएं। सीएम इस दौरान जलजीवन मिशन की भी समीक्षा की साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई। निर्देश दिए कि बड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। अवैध शराब और नशे के खिलाफ जीरो टोलरेंस बरते जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज वीसी के माध्यम से आगर-मालवा जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास गतिविधियों और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। pic.twitter.com/gJw5wEoH8I
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 24, 2022