भोपाल। मध्यप्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र के लिए निवेश को प्रोत्साहित करने 11 व 12 जनवरी 2023 इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन को लेकर मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर को 7 देशों के राजदूतों से संवाद करेंगे।
औद्योगिक निवेश का अनुरोध करेंगे
जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 7 देशों के राजदूतों से संवाद करेंगे। मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए US, UK, UAE, जापान, सिंगापूर, इजराइल और साउथ कोरिया के राजदूतों से संवाद करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज राजदूतों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे।
देश के बड़े उद्योगपतियों से भी मिलेंगे
वहीं दूसरे दिन 21 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह भारत के बड़े उद्योगपतियों से पुणे में मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए समिट में आने आमंत्रित करेंगे। इस मुलाकात के दौरान सीएम राजदूतों व देश के बड़े उद्योगपतियों से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए आग्रह करेंगे। दरअसल मध्यप्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “श्री महाकाल महालोक” के रूप में परिवर्तित हो रहा है “श्री महाकाल लोक”
जरूर पढ़ें- Vaishali Thakkar suicide case: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड मामले में नया मोड़, लुकआउट सर्कुलर जारी
जरूर पढ़ें-Mallikarjun Kharge: खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर क्या बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ