हाइलाइट्स
-
शिवराज ने फिर किया लाड़ली बहनों का जिक्र
-
झारखंड में बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
-
मैं वैसे भी मंत्री नहीं हूं, मैं तो मामा हूं- शिवराज
Shiraj Singh Chouhan. केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रविवार को झारखंड पहुंचे। यहां उन्होंने खिजरी विधानसभा क्षेत्र के ‘अभिनंदन-सह-विजय संकल्प सभा’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर तीखा हमला बोला।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और JMM को झूठ बोलने वाली मशीन बताया। शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि- ये लोग रोज झूठ बोलते हैं कि कम सीट लाकर भी हमने तीर मार लिया और झारखंड में भी ऐसा ही देखने को मिला। ‘अभिनंदन-सह-विजय संकल्प सभा’ में शिवराज ने मध्यप्रदेश की महिलाओं का भी जिक्र किया।
शिवराज ने किया लाड़ली बहनों का जिक्र
‘अभिनंदन-सह-विजय संकल्प सभा’ में शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश की महिलाओं का भी जिक्र किया। लाड़ली बहनों को लेकर उन्होंने कहा कि- मैं वैसे भी मंत्री नहीं हूं, मैं तो मामा हूं, बहनों का भैया हूं। मध्यप्रदेश में हर बहन ये मानती है कि ये मेरा भाई है और भाई भी सौतेला नहीं सगा भाई है।
एक रिश्ता आत्मीयत का, एक बंधन स्नेह और प्रेम का है और आज उसी बंधन में आपको भी बांधने आया हूं। मामा का मतलब क्या होता है, मामा में दो मां, जो अपने भांजे-भांजियों से दो-दो मां के जितना प्यार करे वो मामा होता है।
झारखंड में एक्टिव हुई बीजेपी
आपको बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था, उनके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को भी सह प्रभारी का दायित्व सौंपा था।
प्रभारी बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी एक्टिव हैं, उन्होंने रविवार को झारखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचकर खाना भी खाया।
अक्टूबर में हो सकते हैं चुनाव
सूत्रों की मानें तो राज्य में इस साल अक्तूबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। खबरें तो ये भी हैं कि ये चुनाव दो या तीन चरणों में कराए जाएंगे।
हाल ही में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम रांची पहुंची थी।