केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का काफिला रोका: सीहोर में कांग्रेस नेताओं ने फसल बीमा-मुआवजे की समस्याओं को लेकर विरोध जताया

Shivraj Singh Chauhan Sehore Viral Video: सीहोर में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक लिया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर विरोध जताया। किसान फसल बीमा की राशि के लिए परेशान हैं।

Shivraj Singh Chauhan Sehore visit fasal bima congress gherav hindi news

हाइलाइट्स

  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो वायरल
  • सीहोर में कांग्रेस नेताओं ने रोका काफिला
  • किसानों की समस्याओं को लेकर जताया विरोध

Shivraj Singh Chauhan Sehore Viral Video: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को सीहोर के बिलकिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया। कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्याएं कृषि मंत्री को बताई। उन्होंने विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा। काफिला रोकने का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

'हम तो मामा हैं यार, सबकी सुनते हैं'

कृषि मंत्री शिवराज के सामने कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कृषि मंत्री गुलाब का फूल भी दिया। कृषि मंत्री ने हल्के अंदाज में कहा कि हम तो मामा हैं यार, जहां कहते हैं रुकते हैं, सबकी सुनते हैं। पहले बात हो जाने दो, फिर नारे लगाना। कृषि मंत्री शिवराज की बात सुनकर कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

कांग्रेस ने लगाया भेदभाव का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सीहोर के साथ भेदभाव हो रहा है। पूर्व MLA और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने बताया कि सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन सीहोर जिले के किसानों को न तो मुआवजा मिला और न ही फसल बीमा का लाभ। सर्वे होने के बाद भी अब तक किसानों के खातों में राशि नहीं आई, जबकि पड़ोसी जिलों के किसानों को बीमा की राशि मिल गई है।

ये खबर भी पढ़ें:टीकमगढ़ में 20 हजार की रिश्वत लेते नेत्र सहायक पकड़ाया, रिटायर्ड अधिकारी में मांगी थी घूस

कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल की पूरी बात सुनकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Tikamgarh Rishwat Case: टीकमगढ़ में 20 हजार की रिश्वत लेते नेत्र सहायक पकड़ाया, रिटायर्ड अधिकारी में मांगी थी घूस

Tikamgarh Rishwat Case Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई के बाद रिश्वतखोरों में कोई सुधार नहीं है। हर दिन रिश्वत के मामले और आरोपी अधिकारी-कर्मचारी की गिरफ्तारी की खबरें आ रही हैं। इसके बावजूद सरकारी कार्यालयों में रिश्वत और कमीशन का खेल जारी है।

अब टीकमगढ़ से सामने आए मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां सागर लोकायुक्त की टीम ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल परिसर स्थित आखों के अस्पताल के नेत्र सहायक उमेश जैन को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक रिटायर्ड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनकी रिटायरमेंट फंड रिलीज कराने के लिए जैन ने रिश्वत मांगी थी। इस कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article