Shivraj on Akhilesh: शिवराज बोले -अखिलेश हैं फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर

Shivraj on Akhilesh: शिवराज बोले -अखिलेश हैं फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर shivraj-said-akhilesh-is-the-director-of-flop-films

CM Shivraj Meeting: सीएम शिवराज की कोरोना को लेकर बड़ी बैठक शुरू, हो सकता है बड़ा फैसला!

लखनऊ। देश में पांच राज्यों में चल रहे चुनावी माहौल में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है..इसी को लेकर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान देवरिया में सपा प्रमुख पर बड़ा हमला बोला हैं। शिवराज ने अखिलेश को औरंगजेब ही कह डाला, शिवराज ने अपने संबोधन में कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं,जो अपने बाप का नही हुआ ,वो आपका क्‍या होगा?

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जोश ही जोश में ये तक कह डाला की मैं नहीं कह रहा बल्कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कहा था। उन्‍होंने ये भी कहा था कि मेरा जितना अपमान अखिलेश ने किया है, उतना आज तक किसी ने नहीं किया. औरंगजेब ने भी अपने पिता शाहजहां को जेल में बदं कर दिया था. भाइयों का कत्‍ल किया था। अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी और परिवार के साथ ऐसा ही किया है. इसके साथ कहा कि अखिलेश यादव और सपा का यही चरित्र है आप को बता दें कि आज देवरिया जिले के रामपुर कारखाना, देवरिया, अकबरपुर और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.

ये ही नहीं शिवराज ने अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्हे फ्लॉप फिल्मों का डायरेक्टर तक कह दिया. एक बार राहुल गांधी से समझौता किया. जनता ने जब सबक सिखाया तो दोस्ती टूट गई. इसके बाद बुआ जी के साथ दोस्ती की और उन्‍हें लगा कि जैसे चमत्कार हो जाएगा, लेकिन रिजल्ट आते ही बुआ ऐसी भागी कि बबुआ की तरफ देखा ही नहीं. अब एक और साथी पकड़ लिया और उनका नाम है जयंत चौधरी. ये दो लड़के, दोनों कल के है. साथ ही कहा कि जहां-जहां पड़े अखिलेश के पांव, वहां-वहां बंटाधार होता है. चौहान ने कहा कि सपा के लोग न सिर्फ राम भक्तों के हत्यारे हैं बल्कि अयोध्‍या में आंतकवादी हमला करने वालों के भी हिमायती हैं.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article