शिवराज के मंत्री तुलसी सिलाट ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

भोपाल: मध्यप्रदेश में उपचुनाव की हलचल के बीच शिवराज सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मंत्री पद से इस्तीफा ( Tulsi silavat resign ) दे दिया। सिलावट ने अपना 6 महीने का कार्यकाल पूरा करके सीएम शिवराज को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इस्तीफा देने के पीछे बड़ी वजह
तुलसी सिलावट के इस्तीफा देने के पीछे बड़ी वजह है। दरअसल, कोई भी व्यक्ति बिना विधायकी के 6 महीने तक ही मंत्री पद पर रह सकता है। तुलसी सिलावट ने 5 अप्रैल को मंत्री पद की शपथ ली थी और 21 अक्टूबर को 6 महीने पूरे हो रहे हैं। जिसके बाद शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट को इस्तीफा देना पड़ा।
क्या है कानूनी पेंच
कानूनी प्रावधानों के तहत कोई भी व्यक्ति बिना विधानसभा का सदस्य चुने हुए सिर्फ 6 महीने तक ही मंत्री पद पर बने रह सकता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति का मंत्री बने रहने के लिए 6 महीने के अंदर चुनाव जीतना जरूरी है।
चुनावी तारीखों का फेर
चुनावी तारीखों का गणित कुछ ऐसा रहा है कि 6 महीने के भीतर चुनाव नहीं हो पाए। जिसके बाद तुलसी सिलावट ने 21 अक्टूबर को दोनों मंत्री इस्तीफा दे दिया। अब दोबारा मंत्री बनने के लिए उन्हें चुनाव जीतकर विधानसभा जाना होगा।
0 Comments