किसानों के लिए शिवराज सरकार ने लिया सबसे बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की एक बड़ी बैठक बुलाई थी। बैठक में शिवराज सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। आज सुबह 10ः00 बजे मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जिसमें खरीफ फसल के लोन चुकाने की अवधि को बढ़ा दिया है इससे पहले लोन चुकाने की अंतिम अवधि 31 मार्च थी। लेकिन शिवराज सरकार ने कैबिनेट बैठक में खरीफ फसल की ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल तक किए जाने का निर्णय लिया। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है। कि इस 15 अप्रैल तक बढ़ी हुई अवधि के अंतर का ब्याज सरकार भरेगी।
दी बस मालिकों को कई छूटें
कैबिनेट बैठक में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए नई ग्रामीण परिवहन नीति को मंजूरी दी है। इसके तहत बस मालिकों को कई छूटें दी जाएंगी। इस नीती के तहत बड़ी बसों के साथ 20 सीटर छोटी बसों का संचालन भी इसमें किया जाएगा। इसके अलावा किसानों के लिए खसरा, नक्शा और ऋण पुस्तिका दिए जाने में भी नई व्यवस्था करने का फैसला किया है। मोबाइल से खसरा, नक्शा व ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने का शुल्क दस रुपए तय किया गया है।
0 Comments