Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट में बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट में बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर shivraj-cabinet-meeting-big-decision-in-shivraj-cabinet-approval-on-these-proposals-pds

Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट में बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting  एमपी में आज विधानसभा बजट सत्र budge session 2023 के पहले सीएम शिवराज कैबिनेट cm shiv raj singh chouhan की बैठक हुई। जिसमें एक बड़ा फैसला लेते हए कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमें चंदेरी में सिंचाई परियोजनाओं को बड़ा तोहफा देते हुए स्कूलों पर भी बड़ा निर्णय लिया गया। इस बात की जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा narottam mishra  द्वारा दी गई है।

ये रहे फैसले - Shivraj Cabinet Meeting  

  • किसान और छात्रों को लेकर बड़ा फैसला।
  • सिवनी में सिंचाई परियोजना के लिए 29.37 करोड़ की मंजूरी।
  • चंदेरी में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना केलिए 558.05 करोड़ को मंजूरी।
  • जनजाति कार्य विभाग के 35 सीएम राइस माध्यमिक विद्यालय cm rise school निर्माण के लिए मंजूरी।
  • कृषि कल्याण विभाग के तहत विकास निधि में अलग—अलग मद में राशि मंजूर की।
  • नवकार कार्य परिषद गुणवत्ता मध्य प्रदेश के लिए पद में संशोधन किया।
  • लोक परिसंपत्ति के बाद के तहत जूनी इंदौर की जमीन को 5 करोड़ से 40 लाख की कीमत पर देने की सहमति बनी।
  • महिदपुर बस डिपो उज्जैन की जमीन को भी 6 करोड़ 29 लाख में देने की सहमति बनी।
  • जबलपुर में परिवहन विभाग की जमीन को 130 करोड़ 69 लाख की कीमत में 100 फीसदी की राशि देने को मंजूरी।
  • उत्तर प्रदेश के झांसी में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की भूमि को देने का फैसला।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article