Shivraj Cabinet Dicision: अब 5 रुपए में मिलेगी 'मामा की थाली', 7 जुलाई तक हो सकेंगे एमपी में तबादले

राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शिवराज कैबिनेट ने बड़े फैसले लेते हुए कई अहम फैसले लिए है। इसी फैसले के अनुसार अब दीनदयाल रसोई योजना में "मामा की थाली" 5 रूपए में मिलेगी।

Shivraj Cabinet Meeting: MP कैबिनेट की बैठक आज, मालीवाया से सलकनपुर तक फोरलेन सहित इन का प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

भोपाल। Shivraj Cabinet Dicision: राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शिवराज कैबिनेट ने बड़े फैसले लेते हुए कई अहम फैसले लिए है। इसी फैसले के अनुसार अब दीनदयाल रसोई योजना में "मामा की थाली" 5 रूपए में मिलेगी।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जुड़ी नई सर्विस, अब ऐसे करें E-KYC

एमपी में स्थानांतरण की तारीख बढ़ाई गई MP Transfer Date

शिवराज कैबिनेट के  फैसलों में अब निर्णय लिया गया है कि मध्य प्रदेश में सरकारी अफसरों के तबादले 7 जुलाई तक हो सकेंगे। आपको बता दें पहले नई तबादला नीति के तहत एमपी में ट्रांसफर की तारीख 30 जून थी।जिसे अब एक हफ्ते के लिए और बड़ा कर 7 जुलाई तक कर दिया गया है।

33 नए CM राइज स्कूल का होगा निर्माण

एमपी में 33 नए CM राइज स्कूल के निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। आपकी बता दें शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए CM राइज स्कूलों का विचार लाया गया। इसके लिए 1335 करोड़ रूपए की मंजूरी दे गई है।

MP Weather Rain Alert : एमपी में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

शिवराज कैबिनेट के फैसले  24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति दी गई है। साथ ही केला क्षतिपूर्ति राशि में भी वृद्धि की गई है। साथ ही 6 नवीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दे गई है। जो खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़, सीधी में ये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इसे तरह से आज प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत मूंग और उड़द खरीदे में छूट दी गई है।

मुख्य मंत्री अधोसंरचना विकास के चतुर्थ चरण में हेतु 1700 करोड़ की राशि नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत को स्वीकृत की गई है लोक परिसंपत्ति विभाग में सागर की भूमि का विक्रय स्वीकृत दिया गया है।

MP Bhopal Eid Advisory: ईद को लेकर वक्फ बोर्ड की एडवायजरी जारी, सोशल मीडिया को लेकर क्या हैं निर्देश जानें

मध्यप्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बिजली की दरों में दी जाने वाली सब्सिडी की राशि ₹24 हजार करोड़ विद्युत कंपनियों को दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई

खरगोन, धार, भिण्ड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी गई

प्राकृतिक आपदा में केले की फसलों को नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति राशि बढ़ाई गई। 50% से अधिक नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति राशि आरबीसी 6-4 के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख की गई है
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article