Shivraj Cabinet: चुनाव के पहले अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात, बढ़ी सैलरी, गरीबों को CM जन आवास योजना में मिलेंगे मकान

Shivraj Cabinet: चुनाव के पहले अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात, बढ़ी सैलरी, गरीबों को CM जन आवास योजना में मिलेंगे मकान

Shivraj Cabinet: चुनाव के पहले अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात, बढ़ी सैलरी, गरीबों को CM जन आवास योजना में मिलेंगे मकान

Shivraj Cabinet: सीएम शिवराज ने चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात देने हुए बड़े हुए मानदेय के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इतना ही नहीं गरीबों को आवास देने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आवास योजना कर दिया है।

अतिथि शिक्ष्कों का बढ़ा मानदेय

बीते दिनों अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर सीएम शिवराज ने घोषणा की थी। जिसके अनुसार अब वर्ग एक में अतिथि शिक्षकों को 9 हजार से बढ़ 18 हजार, वर्ग दो में 7 हजार से बढ़ाकर 14 हजार तो वहीं वर्ग तीन का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। इसके लिए बनाए गए प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की मीटिंग में मोहर लगा दी गई है।

ये हुए फैसले

मप्र में मॉब लिंचिंग के पीड़ित को सरकार 10 लाख रुपए तक मुआवजा देगी। मप्र मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023 को शनिवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई। यदि मॉब लिंचिंग में पीड़ित की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 10 लाख मुआवजा मिलेगा।

घायलों के लिए 4 से 6 लाख रुपए का प्रावधान होगा। इसमें मॉब लिंचिंग की वो सभी घटनाएं शामिल होंगी जो धर्म, जाति, भाषा या अन्य किसी वजह से होती हैं। मप्र की स्कीम में मॉब लिंचिंग उसे मानी जाएगी, जिसमें पांच या उससे अधिक आरोपी शामिल हों।

मुख्यमंत्री जन आवास योजना को भी मंजूरी दी गई है। यह योजना पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के जिम्मे होगी। जिन्हें PM आवास योजना में मकान नहीं मिल पाए, उन्हें इस योजना के तहत मकान दिए जाएंगे। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जन आवास योजना किया गया है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने पर भी फैसला हुआ है। वर्ग एक को 9 से 18 हजार रु., वर्ग दो को 7 से 14 हजार रुपए और वर्ग तीन को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रु. मानदेय दिया जाएगा। 4.5 हजार अतिथि शिक्षकों को लाभ होगा।

shivraj cabinet, mp cabinet, mp news, mp news in hindi, mp breaking news, bansal news, cm shivraj, atithi shikshak mandey news, mp guest teacher news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article