/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kashmiri-pandit-museum-bhopal.jpg)
भोपाल : हाल ही में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार की कहानी पर आधारित है। फिल्म में यह दिखाया है कि कैसे प्रशासन और सरकार के बावजूद भी कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से पलायन करना पड़ा। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की हैं। सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार कश्मीरी पंडित नरसंहार संग्रहालय बनाने जा रही है। संग्रहालय से पता चलेगा कि कैसे कश्मीरी पंडितों ने आतंकियों की बेदनाएं झेली और उनका सामना किया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हथियार नहीं उठाए।
आपको बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिल्म कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। फिल्म अबतक कोरोना काल में 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज होने बाद 13 दिन में 200 करोड़ से अधिक की कमाई की है। विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची जहां टीम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। विवेक अग्निहोत्री आज शाम भोपाल में शुरू हो रहे तीन दिवसीय चित्र भारती फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि वह भोपाल में एक नरसंहार संग्रहालय स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से भोपाल में संग्रहालय स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एक शांतिपूर्ण राज्य है और मुझे भोपाल से होने पर गर्व है। मेरी पत्नी भी इंदौर से हैं।
विवेक अग्निहोत्री की मांग पर सीएम चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार संग्रहालय स्थापित करने के लिए भूमि और अन्य सुविधाएं प्रदान करेगी। भोपाल में नरसंहार संग्रहालय स्थापित करने के लिए मप्र सरकार पूरा सहयोग देगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us