Shivpuri student suicide: शिवपुरी में एक 12वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। उसकी मौत गुरुवार को हुई। आत्महत्या से पहले उसने अपने मोबाइल में कुछ वीडियो बनाए, जिसमें उसने अपने टीचर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। उसने सरकार और पुलिस से अपील की कि पढ़ाई के सिस्टम को सुधारा जाए, नहीं तो मेरे जैसे कई मरेंगे।
बुधवार शाम 6 बजे की घटना
घटना बुधवार शाम 6 बजे कोलारस रेलवे स्टेशन पर हुई। एक छात्र ट्रेन की पटरी पर लेट गया। ट्रेन की तीन से चार बोगियां उसके ऊपर से गुजरीं। ट्रेन को रोककर उसे बोगी के नीचे से निकाला गया। छात्र को गंभीर स्थिति में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था बंटी धाकड़
बंटी धाकड़, जो नंद किशोर धाकड़ का बेटा है, कोचिंग के लिए स्कूल संचालक के पास जाता था। वह रेलवे स्टेशन रोड पर एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। बुधवार को वह रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने के इरादे से पहुंचा और पटरी पर लेट गया। उसी समय बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने उसे देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
टीचर पर गंभीर आरोप
छात्र ने वीडियो में कहा कि टीचर सिकरवार छात्रों को शराब पिलाने का तरीका सिखाते हैं। उन्होंने मुझे भी एक बार बीयर पिलाई थी। इससे कई छात्रों का जीवन प्रभावित हुआ है। छात्र ने बताया कि वह उसी टीचर के स्कूल में पढ़ता है और ट्यूशन के लिए भी वहीं जाना पड़ता है। अगर वह ट्यूशन नहीं जाता, तो टीचर उसे नंबर काटने की धमकी देते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP की इन जगहों पर अब नहीं मिलेगी शराब !
वीडियो के आधार पर जांच कर रही पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट ने बताया कि जीआरपी पुलिस इस मामले को देख रही है। जीआरपी थाने में कार्यरत जसवंत सिंह ने कहा कि वे ग्वालियर छात्र का बयान लेने गए थे, लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं था। इसलिए बयान नहीं लिया जा सका। वीडियो के आधार पर जांच जारी है।
मध्यप्रदेश की उपलब्धि: AIIMS भोपाल में पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट, बलिराम के अंगदान से बची 2 लोगों की जान
First Heart Transplant In MP: मध्यप्रदेश ने मेडिकल के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। भोपाल एम्स में प्रदेश का पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ। कार्डियोथोरेसिक डिपार्टमेंट के कार्डियक सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र सिंह यादव और डॉक्टर योगेश निवारिया की टीम ने हार्ट ट्रांसप्लांट किया। जबलपुर में सागर के बलिराम कुशवाहा ब्रेन डेड घोषित किए गए थे। उनके अंगदान से 2 लोगों को नई जिंदगी मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…