श्योपुर। अगरा थाना क्षेत्र के डोंडरीकलां गांव में दीपावली का त्यौहार उस समय मातम में बदल गया। जब एक ही गांव के 10 लोगों की मौत एक दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी गमी के एक कार्यक्रम में शामिल होने मोरावन गए थे। तभी वापस लौटते समय पोहरी से 7 किलोमीटर दूर ककरा गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार करीब 3 दर्जन लोगों में से एक गर्भवती महिला और उसकी चार साल की बेटी सहित 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 2 लोगों की मौत शिवपुरी रैफर करने के बाद रास्ते में हो गई। वहीं हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल है, जिनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शिवपुरी के पोहरी-ककरा रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से मन आहत है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2020
सीएम शिवराज ने जताया दुख
सीएम शिवराज सिंह ने शिवपुरी सड़क हादसे पर जताया दुख
‘हादसे में कई लोगों के असमय निधन के समाचार से मन आहत है’
‘ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे’
‘ईश्वर परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें’
‘ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’