SHIVPURI: शिवपुरी के कोलारस में महिला के कपड़े उतारकर उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है Shivpuri Assault Case। मारपीट करने वाले कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति, सास और देवर ही थे। मां को पिटता देख 3 साल का बेटा भी रोते हुए उसे बचाने दौड़ा और दादी से भिड़ गया। हालांकि, उसकी कोशिश नाकाफी रही और वो लोग नहीं रुके। पीड़िता का गुनाह बस इतना था कि वह अपने मायके वालों से मिले प्लॉट को पति के नाम पर नहीं कर रही थी। उधर आरोपी पति का कहना है कि पत्नी ने 10 हजार रुपए की मांग करते हुए हंगामा किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामला कोलारस के हरिपुर गांव का है। यहां की रहने वाली सविता केवट ने अपने मायके वालों से मदद लेते हुए डेढ़ साल पहले बदरवास में एक प्लाट खरीदा था। वह चाहती थी कि बच्चों के बड़े होने पर ये प्लॉट उनकी पढ़ाई-लिखाई के वक्त काम आएगा। प्लॉट के शुरुआती पैसे सविता के मायके वालों ने दिए थे। इसके बाद भी प्लॉट की बाकी किस्त के लिए मायके वाले सहयोग करने को तैयार थे।
सविता का कहना है कि डेढ़ साल पहले लिए प्लॉट की किस्त भरने और अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने के लिए मैंने मजदूरी भी शुरू कर दी। धीरे-धीरे करके मैंने जमीन की किस्तें भी भर दीं। अब सिर्फ 1-2 महीने की किस्त ही बाकी थी, जिसके बाद रजिस्ट्री हो जाती।Shivpuri Assault Case