मुलायम परिवार में BJP ने फिर लगा दी बड़ी सेंध, अब ये गया बीजेपी में!

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव को अपने पाले में लाकर बड़ी सेंधमारी की थी। इसके बाद अब चुनाव हारने के बाद एक बार फिर बीजेपी मुलायम परिवार में बड़ी सेंधमारी करने जा रही है। मुलायम परिवार में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि बीती रात शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इससे पहले अखिलेश और शिवपाल के बीच तकरार होने की खबरे सामने आई थी। ऐस में यदि शिवपाल यादव बीजेपी का दामन थामते है तो यह मुलायम परिवार के लिए बड़ा झटका होगा।
अपर्णा यादव हो चुकी है बीजेपी में शामिल
इसके पहले 2022 के विधानसभा चुनावों के ठीक पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी भाजपा का दामन थाम चुकी हैं। अपर्णा यादव लखनऊ की सीट से टिकट चाह रही थी। लेकिन अखिलेश यादव से उम्मीद नहीं दिखने पर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। हालांकि भाजपा ने भी उन्हें टिकट नहीं दिया और न ही मंत्री बनाया है।
आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते है शिवपाल
राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवपाल यादव को बीजेपी आजमगढ़ से होने वाले लोकसभा उप चुनावों के लिए मैदान में उतार सकती है। अगर सपा के गढ़ में शिवपाल चुनाव लड़ते है तो शायद संभावनाएं है कि उनका डिंपल यादव से मुकाबला हो सकता है। क्योंकि अखिलेश यादव के आजमगढ़ सीट छोड़ने के बाद पार्टी के अंदर डिंपल यादव को चुनाव में उतारने की मांग तेज हो गई है। इसके अलावा ऐसी भी चर्चाए हैं कि भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेज सकती है।
0 Comments