MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी क्षेत्र के बरघाट थाना (MP News) के जनमखारी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रात में घर में सो रही नानी और नातिन की हत्या करके घर को आग के हवाले कर दिया।
आरोपियों ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
SEONI MURDER CASE: सिवनी में घर में सो रही नानी और नातिन की हत्या, देर रात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम | #murder #seoni #MPNews #MadhyaPradesh #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/mlQ6KdHUGd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 5, 2024
घर में की लूटपाट
आरोपी (MP News) देर रात चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे। जहां पहले उन्होंने नानी और नातिन की हत्या की,उसके बाद घर को लुटा और सबूत मिटाने के इरादे से पूरे घर को आग के हवाले कर दिया है।
जैसे ही आस पड़ोस के लोगों ने घर में आग लगी देखी, तो सबसे पहले उन्होंने आग को बुझाया और फिर पुलिस (MP News) को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।
हालांकि अभी तक यह मालूम (MP News) नहीं चल पाया है कि आरोपियों की संख्या कितनी थी और वह सिर्फ चोरी के इरादे से घर में घुसे थे या फिर उनका मकसद हत्या करने का था के इरादे थे।
ग्रामीणों में दहशत
सिवनी क्षेत्र के बरघाट थाना के जनमखारी गांव में हुई नानी और नातिन की हत्या के बाद आसपास के लोगों के बीच सनसनी फैल गई है। तो वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साथ ही हत्या और चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। बता दें कि अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी हत्या करने के लिए गए थे या फिर चोरी के इरादे से घर में घुसे थे, इस बात की पुष्टि तो आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: MP में गर्मी ने दिखाए तेवर, अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा
ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: सोने और चांदी की कीमत स्थिर, चने ने मारी लंबी छलांग; जानें इंदौर मार्केट का पूरा भाव