SHIVNI CHILD CASE:सिवनी के केवलारी से लापता 5 वर्षीय बच्चा

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पलारी तिगड्डा के समीप स्थित एक लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले  हैं। साथ ही सिवनी सर्विलेंस सीसीटीवी फुटेज आदि से जांच की । जहां-जहां भी सूचना मिल रही है वे तत्काल पुलिस की टीम को वहां भेजी गई।

SHIVNI CHILD CASE:सिवनी के केवलारी से लापता 5 वर्षीय बच्चा

SHIVNI:सिवनी जिले के केवलारी थाना अंतर्गत झगरा में एक 5 वर्षीय बालक के लापता होने के 46 घंटे बाद।सिवनी पुलिस द्वारा  48 घंटे में ड्रोन की मदद से मासूम बच्चे का शव ढ़ूढ़ लिया गया है।बताया जा रहा है कि यह शव कुँए में मिला है।वहीं इस मामले में सिवनी सहित मंडला पुलिस की भी मदद ली गई है।SHIVNI CHILD CASE

केवलारी थाने के पलारी चौकी अंतर्गत का मामला

मामला

शनिवार की शाम विकासखंड केवलारी के ग्राम पंचायत झगरा सेलगभग 5 वर्षीय मासूम बालक के लापता होने के बाद सूचना मिलते ही पूरी रात केवलारी, पलारी पुलिस जहां मौके स्थल गांव में पहुंची वहीं रविवार की रात भर पुलिस ने सघनता से जांच किया।

इसके साथ ही इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी, केवलारी एसडीओपी बीएस गोठारिया, केवलारी थाना प्रभारी व पलारी चौकी प्रभारी आशीष खोब्रागडे टीम के साथ तलास में जुटे। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पलारी तिगड्डा के समीप स्थित एक लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले  हैं। साथ ही सिवनी सर्विलेंस सीसीटीवी फुटेज आदि से जांच की । जहां-जहां भी सूचना मिल रही है वे तत्काल पुलिस की टीम को वहां भेजी गई।SHIVNI CHILD CASE

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article