Pandit Pradeep Mishra in CG: सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ में ये क्या बोल गए पंडित प्रदीप मिश्रा!

Pandit Pradeep Mishra in CG: पंडित मिश्रा ने क्‍यों कहा जब से विष्‍णुदेव मुख्‍यमंत्री बने हैं तब से साय-साय चल रहा है...

Pandit Pradeep Mishra in CG: सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ में ये क्या बोल गए पंडित प्रदीप मिश्रा!

   हाइलाइट्स

  • 22 मई तक चलेगी शिवमहापुराण कथा
  • कुरूद विधानसभा में चल रही कथा
  • कथा श्रवण करने पहुंचे मुख्‍यमंत्री साय

Pandit Pradeep Mishra in CG: छत्तीसगढ़ के कुरूद में स्थित वृद्धि विहार भरदा चौक में गुरुवार से  पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा चल रही है।

मंगलवार को कथा में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय पहुंचे। इस दौरान पंडित मिश्रा ने कहा कि जब से विष्‍णुदेव साय मुख्‍यमंत्री बने हैं, तब से छत्‍तीसगढ़ में सब साय-साय चल रहा है।

बता दें कि धमतरी जिले की कुरूद विधानसभा में 16 मई से 22 मई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं।

[video width="1920" height="1080" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/Pandit-Pradeep-Mishra-in-CG-said-sai-sai-in-chhattisgarh.mp4"][/video]

वीडियो क्रेडिट आस्‍था चैनल।

कुरूद में चल रही शिवपुराण कथा कार्यक्रम के संरक्षक विधायक अजय चंद्राकर ने कथावाचक पंडित मिश्रा का स्वागत किया।

वहीं कथा के पांचवें दिन पंडित मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra in CG) ने भक्‍तों को भगवान शिव की महिमा का रसपान कराया। पूरा पंडाल कथा श्रावकों से खचाखच भरा हुआ था।

कथा के पांचवें दिन सीएम विष्‍णुदेव साय अपनी पत्‍नी के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे। जहां पंडित प्रदीप मिश्रा ने उनकी सरकार की जमकर तारीफ की।

   सब काम फुर्ति-फुर्ति में हो रहे

Pandit Pradeep Mishra in CG-CM vishnudeo sai

कथा श्रवण करने पहुंचे सीएम साय के समक्षा व्‍यास पीठ पर बैठे पंडित मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra in CG) ने सीएम की जमकर तारीफ की।

उन्‍होंने कहा कि मैंने एयरपोर्ट पर पूछा कि छत्‍तीसगढ़ में क्‍या चल रहा है। इस पर जवाब आया कि यहां जब से मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय जी विराजमान हुए हैं तब से से सब साय-साय चल रहा है।

वहीं उन्‍होंने कहा कि व्‍यास पीठ से मैं कह रहा हूं कि शंकर जी को एक लोटा जल चढ़ाओ, वे तुम्‍हारा भंडार साय-साय भर देंगे।

आगे उन्‍होंने कहा कि जैसे विष्‍णुदेव साय के आने से सब साय-साय हो रहा है, वैसे ही मेरे महादेव की कथा से सब साय-साय हो जाएगा।

   छत्‍तीसगढ़ की धरती पर शिव रूपी चुंबक

Pandit Pradeep Mishra in CG-shiv katha

पंडित मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra in CG) ने कथा के दौरान छत्‍तीसगढ़ की भी तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि यहां की धरती में शिव तत्व रूपी चुम्बक लगी हुई है, इसके कारण मैं यहां बार-बार कथा करने के लिए खिंचा चला आता हूं।

कुरुद वालों का पुण्य प्रबल है, जिसके कारण अभी कई जगहों की तैयारी हो जाने के बाद भी कथाएं कैंसिल हो गई, पर यहां के लोगों को कथा सुनने का सौभाग्य मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Traditional Dish: छत्तीसगढ़िया मोमोस खाकर आप भी भूल जाएंगे दिल्ली के मोमोस का स्वाद, बहुत आसान है रेसिपी

   महिलाओं को क्‍यों लगाना चाहिए सिंदूर

प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra in CG) ने  शिव तत्व की महिमा विस्‍तार से बताई। उन्‍होंने कहा कि जब कोई नारी शिवलिंग में जलाभिषेक करती है तो वह अपने मायके व ससुराल के 71-71 पीढ़ियों के कल्याण के मार्ग प्रशस्त करती है।

जिस तरह से हमें पंखे या कूलर सामने बैठने से ठंडी हवा का  अहसास होता है, वैसे ही शिव मंदिर या कथा में बैठने से हमारा दुःख कम होने लगता है।

वहीं उन्‍होंने सिंगरौली के सिंदूर की महिमा के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने कहा कि महिला सिंदुरा के सिंदूर लगाती है। उसे कोई साधारण पुरुष आंख उठाकर भी नहीं देख सकता।

क्योंकि विवाह के समय के सिंदुरा वाले सिंदूर में 64 योगिनियों का बल है। इसलिए विवाहित महिलाओं को सिंदूर जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article