'शिव-ज्योति' एक्सप्रेस एक बार फिर दौड़ी,बदनावर और सुवासरा में की जनसभा -

‘शिव-ज्योति’ एक्सप्रेस एक बार फिर दौड़ी,बदनावर और सुवासरा में की जनसभा

cm shivraj and Jyotiraditya Scindia

image source : https://twitter.com/JM_Scindia

भोपाल। मप्र की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए अब केवल तीन दिन बाकी है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगाया हुआ है। गुरुवार को भी दिग्गजों ने जोरआजमाइश की इस दौरान बयानों के खूब तीर चले और एक दूसरे पर जमकर निशाने साधे गए। जनता से वादे किए गए और वोट देने की अपील भी की गई।

 

झूठे प्रमाण पत्र बंटवा दिए
गुरुवार को बीजेपी के नेताओं ने धुआंधार सभाएं की। शिव-ज्योति एक्सप्रेस एक बार फिर चुनाव में दौड़ी। दोनों ने बदनावर और सुवासरा में एक साथ सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमले किए।सुवासरा में सिंधिया ने कहा इसी मंदसौर की धरती पर कर्जमाफी की घोषणा 2018 में की गई थी ना तो कर्जमाफ हुआ और ना पैसा पहुंचा उल्टा उनसे भी झूठे प्रमाण पत्र बंटवा दिए।

 

सभा में जबरदस्त मिमीक्री की
सिंधिया ने अपनी हर सभा में जबरदस्त मिमीक्री की। सिंधिया अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण भी देते नजर आए। सुवासरा और बदनावर के बाद सिंधिया ने सांवेर में भी सभा ली। शिवराज ने बदनावर, सुवासरा,मांधाता और नेपामगर में धुआंधार सभाएं की इधर उमा भारती ने महेंद्र सिंह सिसौदिया के समर्थन में बमोरी में सभा की और कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password