‘शिव-ज्योति’ एक्सप्रेस एक बार फिर दौड़ी,बदनावर और सुवासरा में की जनसभा

image source : https://twitter.com/JM_Scindia
भोपाल। मप्र की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए अब केवल तीन दिन बाकी है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगाया हुआ है। गुरुवार को भी दिग्गजों ने जोरआजमाइश की इस दौरान बयानों के खूब तीर चले और एक दूसरे पर जमकर निशाने साधे गए। जनता से वादे किए गए और वोट देने की अपील भी की गई।
विधानसभा सांवेर, ज़िला इंदौर में आयोजित रोड शो। https://t.co/cKVECmutWb
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 29, 2020
झूठे प्रमाण पत्र बंटवा दिए
गुरुवार को बीजेपी के नेताओं ने धुआंधार सभाएं की। शिव-ज्योति एक्सप्रेस एक बार फिर चुनाव में दौड़ी। दोनों ने बदनावर और सुवासरा में एक साथ सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमले किए।सुवासरा में सिंधिया ने कहा इसी मंदसौर की धरती पर कर्जमाफी की घोषणा 2018 में की गई थी ना तो कर्जमाफ हुआ और ना पैसा पहुंचा उल्टा उनसे भी झूठे प्रमाण पत्र बंटवा दिए।
प्रदेश का वल्लभ भवन लोकतंत्र का मंदिर है, परंतु 15 महीनों वाली कांग्रेस सरकार ने इस लोकतंत्र के मंदिर को भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर रख दिया। pic.twitter.com/M9EYGgDj98
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 29, 2020
सभा में जबरदस्त मिमीक्री की
सिंधिया ने अपनी हर सभा में जबरदस्त मिमीक्री की। सिंधिया अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण भी देते नजर आए। सुवासरा और बदनावर के बाद सिंधिया ने सांवेर में भी सभा ली। शिवराज ने बदनावर, सुवासरा,मांधाता और नेपामगर में धुआंधार सभाएं की इधर उमा भारती ने महेंद्र सिंह सिसौदिया के समर्थन में बमोरी में सभा की और कांग्रेस पर जमकर हमला किया।