शिंदे-फडणवीस या अजित, महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर हो गया फैसला, इस फॉर्मूले से चुना जाएगा CM!
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की महा जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि राज्य काअगला मुख्यमंत्री कौन होगा… विधानसभा चुनाव में मजबूत होकर उभरी बीजेपी का सीएम पद पर दावा सबसे ज्यादा मजबूत है.. उधर शिवसेना के पास बीजेपी के मुकाबले आधे से भी कम सीटें हैं लेकिन एकनाथ शिंदे भी सीएम दावेदार हैं. इसके अलाव डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी कर दी है… ऐसे में महायुति सरकार का नया सीएम किस फॉर्मूले से चुना जाएगा? ये बड़ा सवाल है.. बीजेपी के अंदरखानों की मानें बीजेपी ने इस माथापच्ची का तोड़ निकाल लिया है.. खबरों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र का CM बनने जा रहे हैं.. वो राज्य में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा हैं. इसके अलावा साल 2014 से 2019 तक पूरे पांच साल बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार में मुख्यमंत्री भी रहे हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला तो इसके लिए भी फडणवीस को ही श्रेय दिया गया था. RSS और BJP ने राज्य में सरकार चलाने का जो फॉर्मूला तय किया है उसके मुताबिक पहले ढाई साल फडणवीस और अगले ढाई साल शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे CM रहेंगे… CM पद छोड़ने के बाद फडणवीस को BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा.. इस फॉर्मूले को लेकर शिवसेना और एनसीपी भी राजी है.. फडणवीस को BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर पार्टी हाईकमान और RSS तैयार है.. ये भी तय हुआ है कि, अगर ढाई साल से पहले फडणवीस BJP का अध्यक्ष बने तो महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम बनाया जाएगा.. यानी ये तो तय है कि, ढाई साल से पहले एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले….सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस को CM बनाने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में सहमति बन गई है.. अब किसी भी वक्त इसका इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है..