Himachal Pradesh: जहां पर गर्मी के बढ़ते तापमान के बीच आग की घटनाएं सामने आ रही है वहीं पर हाल ही में राजधानी शिमला में बीते 80 घंटे से जारी आग का गुबार थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीती शाम तक 7 किलोमीटर क्षेत्र में आग से काफी नुकसान हुआ है
सूखे की वजह से फैल रही आग
बताते चलें कि, क्षेत्र में सूखा अधिक होने से आग तेजी से फैल रही है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि, आग बीते गुरूवार ले लगी है जहां पर अग्निशमन विभाग और वन महकमे की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चले कि, ITBP के 120 जवान, वन विभाग के 15 कर्मी और 3 अग्निशमन के जवान आग पर काबू पाने में जुटे रहे। आग का कहर काफी समय से जारी है।
आग की वन संपदा की खाक
आपको बताते चलें कि, तारादेवी के जंगल में लगी ये आग थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां पर लाखों की वन संपदा और सैकड़ों वन्य जीव जलकर राख हो गए हैं। वन्य जीवों के आशियाने भी उजड़ गए हैं। जंगल में लगी आग से स्थानीय लोगों की घासनियां भी जलकर राख हो गई हैं। जिसका असर ग्रामीणोें पर पड़ रहा है।