Hungama-2: शिल्पा शेट्टी और परेश रावल पर्दे पर ‘हंगामा’ करने को तैयार, OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

Hungama-2: शिल्पा शेट्टी और परेश रावल पर्दे पर ‘हंगामा’ करने को तैयार, OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म, Shilpa Shetty and Paresh Rawal ready to do Hungama 2 film to be released on OTT platform

Hungama-2: शिल्पा शेट्टी और परेश रावल पर्दे पर ‘हंगामा’ करने को तैयार, OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। (भाषा) कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघर बंद होने के कारण “हंगामा-2” सीधे डिजिटल मंच पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रियदर्शन की 2003 में आई हिट कॉमेडी “हंगामा” की सीक्वेल यह फिल्म इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी।

“हंगामा-2” का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने किया है और इस फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मीजान और प्रणिता सुभाष ने अभिनय किया है। निर्माता रतन जैन ने कहा कि इस साल “हंगामा-2” एक ‘ओटीटी’ मंच पर रिलीज की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लिवर और टीकू तलसानिया ने भी अभिनय किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article