Indore Couple Case Update: 15 दिन बाद भी सोनम का सुराग नहीं, दंपति का नया CCTV फुटेज आया सामने, CBI जांच की मांग तेज

Indore Couple Shillong Missing Case Update: इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी की मेघालय हनीमून ट्रिप अब रहस्यमयी मौत और गुमशुदगी में बदल गई है। राजा की लाश टूरिस्ट स्पॉट से बरामद हुई, जबकि सोनम अब तक लापता है। परिजन इसे किडनैपिंग मान रहे हैं और CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

Indore Couple Case Update: 15 दिन बाद भी सोनम का सुराग नहीं, दंपति का नया CCTV फुटेज आया सामने, CBI जांच की मांग तेज

हाइलाइट्स

  • इंदौर के कपल के शिलांग में लापता होने के मामला
  • CCTV में दोनों स्कूटी से होटल आते-जाते दिखे
  • परिजनों ने की CBI जांच की मांग की, प्रदेशभर में प्रदर्शन

Indore Couple Shillong Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने के बाद अब पत्नी सोमन के घर लौटने का इंतजार बढ़ते जा रहा है। सोनम (Sonam Raghuvanshi) 15 दिन बाद भी लापता है। चेरापूंजी में टूरिस्ट स्पॉट पर राजा का शव मिलने और सोनम की अब तक पता नहीं चलने पर परिजनों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। CCTV फुटेज, स्कूटी की GPS लोकेशन और परिजनों के बयान से मामले में हत्या और किडनैपिंग के संदेह गहराते जा रहे हैं। परिजन लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं और रघुवंशी समाज ने प्रदेश भर में प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। (Indore Couple Shillong Missing Case)

न्याय की मांग, सड़कों पर उतरा समाज

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी को महज 12 दिन हुए थे, जब दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे। लेकिन यह ट्रिप एक दर्दनाक मोड़ ले बैठा। राजा की लाश चेरापूंजी में मिली और सोनम अब तक गायब है। इंदौर का यह मामला अब राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया है। परिवार न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आया है और CBI जांच की मांग कर रहा है। (Indore couple Shillong case)

publive-image

CCTV फुटेज से मिला अहम सुराग

हाल ही में सामने आए CCTV फुटेज में राजा और सोनम होटल के बाहर स्कूटी से आते-जाते नजर आए। उन्होंने होटल में ट्रॉली बैग रखा और स्कूटी पर रेनकोट रखा गया। दोनों करीब 4 मिनट तक होटल के बाहर रुके। यह फुटेज 23 मई का है, जिस दिन से दोनों लापता बताए गए।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1931198035452735783

राजा की अंतिम विदाई, परिवार में मातम

राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के बाद अब परिवार में मातम और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। माता उमा रघुवंशी और परिवार को सांत्वना देने रिश्तेदार लगातार पहुंच रहे हैं। वहीं, अब परिवार को अब सोनम के घर वापसी का इंतजार है। सोनम के इंतजार में परिवार की आंखें थकी हुई हैं।

publive-image

CBI जांच की मांग तेज

इंदौर सहित प्रदेशभर में रघुवंशी समाज ने प्रदर्शन कर CBI जांच की मांग उठाई है। इंदौर में सहकार नगर में राजा रघुवंशी के घर पर परिवार ने बैनर और तख्ती लगाकर अपनी पीड़ा और सीबीआई जांच की मांग लिखी है। परिजन अब पीएम मोदी से सीबीआई जांच की गुहार लगा रहे हैं। तख्तियां और बैनर लगाकर लिखा गया है-

''केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार, मैं मरा नहीं मुझे मारा गया है। सीबीआई से कराएं जांच''

"सोनम रघुवंशी की यही पुकार, कब देखेंगे घर का द्वार?"

23 मई को आखिरी कॉल, फिर संपर्क टूटा

राजा के भाई विपिन रघुवंशी बताते हैं कि भाई राजा और सोनम असम में कामाख्या देवी के दर्शन करने के बाद शिलांग पहुंचे थे। उनकी सोनम और राजा से आखिरी बार बात 23 मई को दोपहर 1:13 से 1:47 बजे के बीच हुई थी। उसके बाद 3 बजे कॉल मिला, लेकिन फिर 24 और 25 मई को कोई संपर्क नहीं हो पाया। फोन स्विच ऑफ बताने लगा।

दोनों ने सोहरा में पुलिस थाने के पास ही होटल में कमरा लेने पहुंचे थे, लेकिन होटल में जगह नहीं मिलने पर होटल में ही अपना सामान रखा और घूमने निकल गए। वहां से दोनों डबल डेकर नाम की घूमने की जगह पर चले गए। जहां उन्हें गाइड मिला था।

ये खबर भी पढ़ें...Indore Couple Case: शिलांग से इंदौर पहुंचा राजा रघुवंशी का शव, पत्नी सोनम अब तक लापता, हनीमून मनाने गया था कपल

सुबह 5:30 बजे क्यों किया चेकआउट?

विपिन के मुताबिक, जब वे पुलिस के साथ होटल पहुंचे, तो पता चला कि राजा और सोनम ने सुबह 5:30 बजे ही चेकआउट कर लिया था, जो उन्हें असामान्य लगा। "वो नवविवाहित थे और हनीमून पर थे, इतनी सुबह क्यों निकले?" परिजन सवाल उठा रहे हैं।

स्कूटी, GPS और पुलिस की ढिलाई

विपिन ने आगे कहा कि शिलांग पहुंचने पर सामने आया कि राजा ने चार दिन के लिए स्कूटी किराए पर ली थी और एडवांस पेमेंट किया था। GPS के जरिए उनके मूवमेंट का पता चला। जब वे सोहरा पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो पुलिस ने शिकायत टाइप कर लाने को कहा। टाइपिंग की सुविधा न होने पर उन्होंने खुद ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मामले में भाई विपिन ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाई गोविंद का आरोप- बहन सोनम किडनैप हुई है...

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का कहना है कि सोनम के लापता होने को इतने दिन हो चुके हैं, पुलिस ने अब तक न किसी से पूछताछ की, न किसी को गिरफ्तार किया। उन्हें पूरा यकीन है कि सोनम का अपहरण हुआ है, लेकिन पुलिस उस एंगल से जांच कर रही है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। सोनम की तलाश में 15 दिन बीत गए हैं।

जहां लाश मिली, वहां पहले भी मिले थे शव के टुकड़े

गोविंद ने दावा किया कि जिस जगह राजा की लाश मिली, वह एक प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां दो महीने पहले भी मानव शरीर के हिस्से मिले थे, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। इससे परिवार का शक और बढ़ गया है।

सोनम को तलाश में जुटी मेघालय पुलिस

इधर, मेघालय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम सोनम की सर्चिंग में जुटी हुई हैं। मेघालय पुलिस के अधिकारी के अनुसार, मामला स्पष्ट रूप से हत्या का है। लाश को खाई में फेंकना, सबूत मिटाने की कोशिश दर्शाता है। हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एनडीआरएफ की कई टीमें सोनम को ढूंढ रही हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Couple Case: शिलांग में इंदौर के कपल की गुमशुदगी में नया मोड़, GPS ने खोले राज, पिता ने लटकाई बेटी की उल्टी फोटो

publive-image

Indore Couple Shillong Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और पत्नी सोनम (Sonam Raghuvanshi) के लापता होने के सनसनीखेज मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई है। चेरापूंजी में राजा की हत्या और सोनम की अब तक पता नहीं चलने पर परिजनों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article