Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अक्सर इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को हंसाते रहते है। लेकिन इस बार वो खुद इमोशनल हो गए। दरअसल, क्रिकेटर धवन वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बेटे जोरवार से मुलाकात की। इस दौरान धवन इमोशनल दिखे।
बता दें कि हाल ही में शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने बेटे जोरावर से मिल रहे है। इस दौरान वे बेटे को उठाते हुए दिख रहे है। देखें…
View this post on Instagram
बता दें कि शिखर धवन और आयशा अब साथ नहीं रहते हैं। दोनों ने कुछ महीनें पहले ही तलाक का एलान कर दिया था। जिसके बाद से उनका बेटा जोरावर ऑस्ट्रेलिया में अपनी मां आयशा के साथ रह रहा है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कप्तान
बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां उसे 3 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ-साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसका पहला टी-20 बिना खेले ही बारिश के कारण रद्द हो गया था। टी-20 में हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे है वहीं वनडे टीम की कमान एक बार फिर से शिखर धवन के कंधों पर है। वनडे मैचों की शुरूआत 25 नवंबर से होने वाली है और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक