श्योपुर के स्कूल में सोते टीचरों के खिलाफ जांच के आदेश: क्लास में आराम फरमा रहे थे, वायरल हुआ था वीडियो

sheopur teacher viral video: श्योपुर के मिडिल स्कूल में 4 टीचर्स का सोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।

sheopur teacher viral video sleeping action order update

रिपोर्ट - नितिन सिंह सोलंकी
sheopur teacher viral video:
ग्वालियर के श्योपुर में स्कूल में सोने वाले टीचरों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मिडिल स्कूल-3 का एक वीडियो सामने आया था जिसमें 4 टीचर सोते हुए नजर आए थे।

स्कूल में आराम फरमा रहे थे टीचर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 टीचर एक तरफ और 2 टीचर दूसरी तरफ कुर्सियों पर सो रहे हैं। वीडियो में बच्चों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। इससे पता चलता है कि स्कूल टाइम में टीचर क्लासरूम में आराम फरमा रहे थे।

टीचरों के खिलाफ जांच के आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ML गर्ग का कहना है कि उनके संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर टीचर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो से शिक्षा विभाग में हलचल

स्कूल में सोते हुए टीचर्स का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि वीडियो कब और किसने बनाया है। वीडियो सामने आने के बाद टीचर्स की जिम्मेदारी और अनुशासन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम उठाए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में UPI पेमेंट बैन: इस वजह से व्यापारियों ने लिया फैसला, अब केवल कैश चलेगा, नहीं लेंगे ऑनलाइन पेमेंट

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया जांच का आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी ML गर्ग का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC के अलावा इन ऐप्स पर मिलेगी टिकट बुकिंग सुविधा, इन तरीकों से भी बुक कर सकते हैं टिकट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article