Sheopur News: PM आवास दिलाने पार्षद ने मांगी रिश्वत, महिलाओं ने कर दी जमकर पिटाई

Sheopur News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने पार्षद ने मांगी रिश्वत, वार्ड की महिलाओं ने कर दी पिटाई

Sheopur News: PM आवास दिलाने पार्षद ने मांगी रिश्वत, महिलाओं ने कर दी जमकर पिटाई

   हाइलाइट्स 

  • पार्षद आवास दिलाने के नाम पर मांगता था 15 हजार रुपए रिश्‍वत 
  • महिलाओं ने पीटा, पार्षद ने थाने में घुसकर बचाई अपनी जान
  • बीजेपी का किया था आम आदमी पार्टी पार्षद ने समर्थन

श्‍योपुर। Sheopur News: मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले में पार्षद की पिटाई का मामला सामने आया है। पार्षद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की राशि दिलाने रिश्‍वत मांगी थी। इससे आ‍क्रोशित महिलाओं ने पार्षद की पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार श्‍योपुर (Sheopur News) में पीएम आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर पार्षद ने रिश्वत मांगी। इस पर वार्ड क्रमांक 14 की महिलाएं आक्रोशित हो गईं। उन्‍होंने वार्ड 14 के पार्षद जुगल मेहरा की जमकर पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि पार्षद पीएम आवास के नाम पर 10 हजार से 15 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगता था।

संबंधित खबर: Khargon News: खरगोन में दुकान में भीषण आग, चार लोग झुलसे, 7 माह की गर्भवती महिला 70 प्रतिशत झुलसी, इंदौर रेफर

   थाने में घुसकर बचाई जान

पीएम आवास के नाम पर रिश्‍वत मांगने वाले पार्षद (Sheopur News) जुगल मेहरा की उसी के वार्ड की महिलाओं ने पिटाई करना शुरू की तो वह बचने के लिए थाने की ओर दौड़ा।

इस दौरान महिलाओं ने थाने के नीचे पिटाई की। यहां से किसी तरह वह थाने के अंदर प्रवेश कर गया और महिलाओं से खुद को बचाया।

वहीं पुलिस ने भी हस्‍तक्षेप किया। इसके बाद महिलाओं ने पुलिस को बताया कि पार्षद (Sheopur News) को हमने वोट देकर विजयी बनाया है, लेकिन ये वार्ड के गरीब वर्ग के लोगों से 10 हजार से 15 हजार रुपए की रिश्‍वत की मांग करता है।

संबंधित खबर: Ashoknagar News: चाचा-भतीजे को ट्रैक्‍टर ने कुचला, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, परिजनों ने किया चक्‍का जाम

   ये वजह भी आ रही सामने

बताया जा रहा है कि श्‍योपुर (Sheopur News) नगर पालिका के चुनाव में वार्ड क्रमांक 14 से जीतने वाले पार्षद (Sheopur News) जुगल मेहरा ने अध्‍यक्ष पद के चुनाव के लिए बीजेपी को समर्थन दिया था।

बताया जा रहा है कि इससे वार्डवासी खुश नहीं थे। इसके चलते भी स्‍थानीय लोगों में पार्षद को लेकर आक्रोश था। इसी के चलते पार्षद की पिटाई की गई है, हालांकि मुख्‍य वजह पीएम आवास दिलाने के नाम पर रिश्‍वत मांगे जाने का कारण सामने आया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article