हाइलाइट्स
-
श्योपुर की उगना बस्ती में फैला डायरिया
-
उल्टी-दस्त से बच्चा समेत 4 की मौत
-
10 लोगों की हालत नाजुक, कुल 49 भर्ती
Sheopur Diarrhea Deaths: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की करहाल तहसील की उगना बस्ती में उल्टी दस्त से एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर 64 लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित मिले। जिनमें से 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय आदिवासी समुदाय ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर बीमार लोगों को इलाज नहीं मिला, जिसके कारण स्थिति बिगड़ गई और एक बच्चा समेत चार लोग जान गंवा बैठे। घटना के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें उगना बस्ती पहुंचीं
कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत CEO अत्येंद्र सिंह गुर्जर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमें उगना बस्ती में पहुंच गई हैं। टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और प्रभावित लोगों का इलाज शुरू कर दिया है। बताया गया है कि 4-5 मरीजों को गंभीर हालत के कारण श्योपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Railway Transfer: रेलवे में बड़े पैमाने पर तबादले, भोपाल डीआरएम भी बदले गए, पंकज त्यागी नए DRM
रैपिड रिस्पॉन्स टीमें प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीमें प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय हैं और डायरिया के 49 मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। आदिवासी समुदाय के लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में देरी और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। वहीं प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की है।
MP PDS: पीडीएस में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाई,अब 75% गेहूं और 25% चावल मिलेगा, केंद्र ने माना एमपी सरकार का आग्रह
MP PDS Wheat Quantity Increased: पीडीएस के तहत मिलने वाले अनाज में गेहूं की मात्र बढ़ाए जाने के मध्यप्रदेश सरकार के आग्रह को केंद्र सरकार ने मान लिया है। जिसके अब पात्र हितग्राहियों सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अनाज में 75 प्रतिशत गेहूं और 25 प्रतिशत चावल वितरित किया जाएगा। अभी तक चावल और गेहूं 60 : 40 के अनुपात में दिया जाता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…