BJP MLA Sitaram Adivasi :बीजेपी विधायक की तबीयत खराब,जानकारी मिलते ही सीएम ने भेजा हेलीकॉप्टर,चल रहा इलाज

श्योपुर। बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी BJP MLA Sitaram Adivasi की तबीयत अचानक बिगड़ गई,जिसकी जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी लगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम शिवराज ने उन्हें इलाज के लिए भोपाल लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा। जिसके बाद विधायक सीताराम आदिवासी को हेलीकॉप्टर से भोपाल लाया गया और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि विधायक सीताराम आदिवासी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
चार दिनों से बुखार और सांस लेने में हो रही थी
बताया जा रहा है कि विजयपुर के बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी को चार दिनों से बुखार और सांस लेने में हो रही थी। तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण अब उनको इलाज के लिए हैलीकॉप्टर से भोपाल लाया जा रहा है। बीजेपी नेता अशोक गर्ग ओर कई अन्य लोग भी उनके साथ रवाना हुए। सीताराम आदिवासी को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
इसके पहले भी बिगड़ी थी तबीयत
गौरतलब है कि श्योपुर जिले के विजयपुर से भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी की सेहत इसके पहले मार्च महीने में बिगड़ गई थी। उस समय तबीयत खराब होने का कारण कोरोना वायरस के लक्षण बताए गए थे।