शेखावत ने ममता बनर्जी पर लगाया लोगों के साथ धोखा करने का आरोप

कोलकाता,15 जनवरी (भाषा) केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों के साथ विकास के नाम पर ‘‘धोखा’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके ‘‘जिद्दीपन’’ के कारण कई लोग बेघर रहने को मजबूर हैं।
शेखावत ने उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा के लिए घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘उनके (बनर्जी) जिद्दीपन के कारण लोग बेघर रहने को मजबूर हैं।
शेखावत ने कहा कि सिर्फ यही नहीं बनर्जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदों से गरीबों को वंचित किया है ,जिसके कारण लोग कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ ममता बनर्जी सरकार ने पिछले दस वर्षों में विकास के नाम पर लोगों को ठगा है।’’
भाषा
शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल
Share This