बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा चर्चाओं में रहते हैं… उनकी कथा सुनने लाखों लोगों की भीड़ हमेशा पहुंची है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत की नहीं बल्कि कई देशों में कथा कर चुके हैं… इस बार धीरेंद्र शास्त्री इस्लामिक देश दुबई पहुंचे, उन्होंने 22 मई से 26 मई तक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में तीन दिवसीय हनुमान कथा सुनाई… रविवार को धीरेंद्र शास्त्री दुबई से वापस छतरपुर लौट आए… 22 मई को दुबई पहुंचे शास्त्री का वहां भव्य स्वागत हुआ… शेखों ने दुबई में उन्हें खुशामदीद कहते हुए उनपर गुलाब बरसाए… वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस देश की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े… उन्होंने कहा था कि- पहली बार हम दुबई आए हैं. राम मंदिर के दर्शन किए. यह एक ऐसी घरती है जो अद्भुत है. कलरफुल भी है. यहां पूरी दुनिया के लोग रहते हैं. यहां के लोग सभी का स्वागत करते हैं. सभी को यहां स्थान दिया जाता है. यह बड़ी बात है. यहां आकर हम बहुत खुश हैं… वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुई बाबा बागेश्वर की कथा के दौरान जमकर जनसैलाब भी उमड़ा… पूरा हॉल खचाखच भरा होने की वजह से भक्त बाहर खड़े होकर सत्संग में जाने की मांग करते नजर आए..