Shefali Jariwala Gwalior Connection: MP के ग्वालियर की बहू थी शेफाली जरीवाला, लिकर कारोबारी से था रिश्ता

Shefali Jariwala Death Husband: 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला मध्यप्रदेश के ग्वालियर की बहू रहीं हैं। उनकी पहली शादी ग्वालियर के लिकर कारोबारी के बेटे से हुई थी। shefali jariwala death husband divorce reason first marriage Harmeet Singh mp Gwalior hindi news bps

Shefali Jariwala Death Husband

Shefali Jariwala Death Husband

हाइलाइट्स

  • शेफाली जारीवाला ग्वालियर की बहू थीं
  • हरमीत से हुई थी पहली शादी
  • मुंबई में 27 जून की रात हुआ निधन

Shefali Jariwala Husband MP Gwalior News: मुंबई से देर रात दुखद खबर आई है। 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला नहीं रहीं हैं। शुक्रवार, 27 जून की रात एक्ट्रेस जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। जरीवाला मध्यप्रदेश के ग्वालियर की बहू रहीं हैं। उनकी पहली शादी ग्वालियर के लिकर कारोबारी के बेटे से हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल सका और 2009 में उनका ग्वालियर के बेटे से तलाक हो गया।

शेफाली की पहली शादी हरमीत से हुई

[caption id="attachment_847819" align="alignnone" width="991"]publive-image एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अपने पहले पति हरमीत सिंह के साथ। हरमीत ग्वालियर के रहने वाले हैं। बाद में दोनों का तलाक हो गया।[/caption]

फेमस एक्ट्रेस जरीवाला की पहली शादी ग्वालियर के लिकर कारोबारी गुलजार सिंह के बेटे हरमीत सिंह से हुई थी। हरमीत सिंह की पहचान बॉलीवुड की जानीमानी संगीतकार जोड़ी मीत ब्रदर्स के रूप में है। चार साल तक चले इस रिश्ते का अंत 2009 में दोनों के तलाक से हुआ। शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत से ग्वालियर और एमपी में उनके फैंस सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल नहीं रहीं, MP के ग्वालियर से था रिश्ता

शेफाली पहली बहू ग्वालियर की थीं

बहुत कम लोगों को पता होगा कि शेफाली की पहली शादी ग्वालियर के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से हुई थी, लेकिन उस शादी से एक्ट्रेस काफी टूट गईं थीं। यह रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चला और 2009 में दोनों अलग हो गए। इस टूटे रिश्ते ने शेफाली को अंदर से तोड़ दिया था और उन्होंने दोबारा प्यार पर यकीन करना लगभग छोड़ दिया था।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन, कांटा लगा गाने से हुई थीं मशहूर

Shefali Jariwala death cardiac arrest Kanta Laga girl hindi news

Shefali Jariwala Death: कांटा लगा गाने की एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। शेफाली जरीवाला साल 2002 में आए कांटा लगा गाने से फेमस हुई थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article