Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन, कांटा लगा गाने से हुई थीं मशहूर

Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। वे 42 साल की थीं। शेफाली जरीवाला कांटा लगा गाने से फेमस हुई थीं।

Shefali Jariwala death cardiac arrest Kanta Laga girl hindi news

हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन
  • शेफाली का कार्डियक अरेस्ट से निधन
  • कांटा लगा गाने से फेमस हुईं थीं शेफाली

Shefali Jariwala Death: कांटा लगा गाने की एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। शेफाली जरीवाला साल 2002 में आए कांटा लगा गाने से फेमस हुई थीं।

कार्डियक अरेस्ट ने ली शेफाली जरीवाला की जान

एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला को शुक्रवार देर रात कार्डियक अरेस्ट आया। उनके पति पराग त्यागी ने फौरन शेफाली जरीवाला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

[caption id="attachment_847756" align="alignnone" width="1012"]shefali jariwala death news बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला[/caption]

अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गईं थीं शेफाली की सांसें

बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ के मुताबिक शेफाली को हॉस्पिटल मृत अवस्था में लाया गया था। उनके पति और कुछ लोग शेफाली को लेकर आए थे। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही शेफाली जरीवाला की मौत हो चुकी थी।

कांटा लगा गाने से रातों-रात फेमस हुईं थी शेफाली

[caption id="attachment_847757" align="alignnone" width="1159"]Kaanta Laga Girl death hindi news कांटा लगा गाने में शेफाली जरीवाला[/caption]

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। 2002 में आए कांटा लगा गाने पर शेफाली जरीवाला के डांस ने उनको रातों-रात मशहूर कर दिया था। इसके अलावा शेफाली ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया। उनकी एक्टिव की काफी तारीफ हुई।

शेफाली जरीवाला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

[caption id="attachment_847761" align="alignnone" width="540"]Shefali Jariwala last instagram post शेफाली जरीवाला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट[/caption]

शेफाली जरीवाला ने 3 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन में लिखा था ब्लिंग इट ऑन बेबी।

बिग बॉस 13 में रहीं थीं शेफाली जरीवाला

[caption id="attachment_847763" align="alignnone" width="1017"]bigg boss 13 shefali jariwala बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला[/caption]

शेफाली जरीवाला ने टीवी पर नच बलिए सीजन 5 और बिग बॉस सीजन 13 में भी हिस्सा लिया था। शेफाली ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनको मिर्गी के दौरे पड़ते थे, लेकिन लाइफस्टाइल और हिम्मत से उन्होंने इस बीमारी को काफी कंट्रोल कर लिया था।

गुजरात में हुआ था शेफाली का जन्म

शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम सतीश और सुनीता है। 2014 में शेफाली ने टीवी एक्टर प्राग त्यागी से शादी की थी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article