रेलवे का बड़ा तोहफा, आज से पटरी पर दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन

नई दिल्ली: रेलवे द्वारा फेस्टिवल सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। हालांकि नियमित ट्रेनों का परिचालन अब भी शुरू नहीं हुआ है। इस कड़ी में दिवाली से पहले भारतीय रेलवे आज यानी 28 अक्टूबर से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस (Special Shatabdi Express) चला रहा है।
दीपावली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। शताब्दी के अलावा भुज और बरेली के बीच दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Western Railway to run Special Shatabdi Express between Mumbai Central & Ahmedabad for the convenience of passengers.
Another 2 pairs of festival special are also being run between Bhuj and Bareilly to clear the rush during the festive occasion.#specialtrains #WRUpdate pic.twitter.com/rS2XOU7rTv
— Western Railway (@WesternRly) October 24, 2020
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02009/ 02010
– मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी।
– यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे अहमदाबाद के लिए चलेगी होगी। उसी दिन 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी।
– वापसी अहमदाबाद से 14.45 बजे मुंबई के लिए चलेगी। उसी दिन 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
– यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद एवं नडियाद स्टेशनों पर रुकेगी।
– इस ट्रेन में एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयरकार डिब्बे होंगे।
भारत की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रेलवे कोरोना वायरस के कारण थम गई। लेकिन सरकार ने धीरे धीरे कुछ ट्रेनों को खोला, इसकी वजह से लोगों की दूर जाने की परेशानी थोड़ी कम हुई। लेकिन एक खुशखबरी पश्चिम रेलवे से आ रही है।