Lok Sabha Elections: अरविंद केजरीवाल के पीएम के रिटायरमेंट का मुद्दा उठाने के बाद अब शशि थरूर ने भी बयान दिया है। कांग्रेस नेता थरूर ने कहा कि 4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। इसके लिए हमें सितंबर 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
शशि थरूर बोले- राम मंदिर पर राजनीति कर रही बीजेपी
शशि थरूर ने कहा कि हम पूजा करने मंदिर जाते हैं, राजनीति करने नहीं। वे (बीजेपी) अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीति कर रहे हैं। क्या मुझे भगवान राम को भाजपा वालों को समर्पित कर देना चाहिए।
तिहाड़ जेल से निकले अरविंद केजरीवाल उठा रहे मुद्दा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। वे लगातार पीएम मोदी के रिटायरमेंट का मुद्दा उठा रहे हैं। 11 मई को केजरीवाल ने कहा कि अगले साल मोदी 75 साल के हो जाएंगे। क्या वे रिटायरमेंट लेंगे। इस पर अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी के संविधान में 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट का नियम नहीं है। मोदी तीसरी टर्म पूरी करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Kejriwal Statement: केजरीवाल ने पूछा मोदी के उत्तराधिकारी का नाम, बोले- क्या रिटायरमेंट का नियम सिर्फ आडवानी के लिए था
केजरीवाल बोले- अपना उत्तराधिकारी बताएं पीएम
12 मई को केजरीवाल ने कहा कि अगले साल पीएम मोदी 75 साल के हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट का बीजेपी नेताओं ने खंडन किया है। पीएम चुप हैं। उन्हें अपने उत्तराधिकारी का नाम बताना चाहिए। क्या रिटायरमेंट का नियम सिर्फ आडवानी के लिए था।