गुवाहाटी। Congress President Election कोई फर्क नहीं पड़ता कि खड़गे साहब जीतें या मेरी जीत हो, कांग्रेस की जीत होनी चाहिए। कांग्रेस समावेशी भारत की पार्टी है। हम एकमात्र पार्टी हैं जो चाहते हैं कि हर धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र के लोग हमारे साथ रहें। यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने गुवाहाटी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिया।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि खड़गे साहब जीते या मेरी जीत हो, कांग्रेस की जीत होनी चाहिए। कांग्रेस समावेशी भारत की पार्टी है। हम एकमात्र पार्टी हैं जो चाहते हैं कि हर धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र के लोग हमारे साथ रहें: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर, गुवाहाटी pic.twitter.com/GClfuUg2L2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
फोक आर्टिस्ट के साथ नृत्य भी किया
बता दें कि शशि थरूर यहां गुवाहटी में राजीव भवन में थे। उन्होंने यहां असम के पारंपरिक नृत्य बिहु में फोक आर्टिस्ट के साथ नृत्य भी किया। यहां वे अपने समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वोट मांगने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां एक पत्रकार वर्ता में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को समावेशी भारत की पार्टी बताया। उन्होंने यहां बीजेपी पर भी निशाना साधा। थरूर ने कहा कि बीजेपी देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है, लेकिन हम सबके लिए काम करना चाहते हैं। हम एकमात्र पार्टी हैं जो चाहते हैं कि हर धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र के लोग हमारे साथ रहें।
मेरे पास कांग्रेस के लिए एक विजन है
दरअसल वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करते हुए नागपुर में समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से चर्चा कहा था कि “मेरे पास कांग्रेस के लिए एक विजन है, जिसे मैं सभी प्रतिनिधियों को भेजूंगा, हम उनका समर्थन लेने जा रहे हैं। मैं यहां हूं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज बनने के लिए”।
जरूर पढ़ें- MP Today News: यहां पढ़िए मध्यप्रदेश की दिनभर की 10 बड़ी खबरें
जरूर पढ़ें- CG Breaking News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अब महिला कबड्डी खिलाड़ी की मौत
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan: हिंदी को लेकर एमपी सीएम का बड़ा बयान
जरूर पढ़ें- Cyber Crime Insurance Cover: साइबर क्राइम का शिकार हुए तो मिलेगा बीमा कवर
जरूर पढ़ें- WhatsApp news: व्हाट्सएप यूजर्स बड़े बदलाव के लिए रहें तैयार, मिलेगा नया अनुभव
जरूर पढ़ें- CG Tribal Reservation: आदिवासी आरक्षण पर सीजी में राजनीति जारी