हाइलाइट्स
-
गुरुवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी
-
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी
-
एक्सिस बैंक के शेयर में करीब 4 फीसदी की उछाल
Share Market Update: देश के आम चुनाव 2024 के बीच शेयर मार्केट (Share Market) में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है।
निफ्टी आज यानी गुरुवार को इतिहास बनाते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
इंट्राडे (डे ट्रेडिंग) के दौरान निफ्टी ने 22,806.20 लेवल को टच किया है। इसी बीच निफ्टी 228.45 अंक चढ़कर 22,826.25 पहुंच गया।
पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार में सुस्ती दिखाई दे रही थी, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर बाजार में उछाल (Share Market Update) आई।
धीमी शुरुआत के बाद अचानक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में जोरदार तेजी आ गई है।
बीएसई के शेयर ने 444.23 अंक की उछाल भरी
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 74,221 के स्तर पर बंद हुआ था और गुरुवार को ये 74,253 पर ओपन हुआ।
फिर अचानक से ये इंडेक्स उछाल भरने लगा और दोपहर 11.30 बजे पर ये 444.23 अंक उछलकर 74,665.29 के स्तर पर कारोबार करने (Share Market Update) लगा।
निफ्टी ने रचा इतिहास
एनएसई का निफ्टी बढ़त के साथ 22614 के स्तर पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर में ये रफ्तार भरते हुए 22800 लेवल को पार कर गया।
बीते कारोबारी दिन बुधवार को निफ्टी 22,597.80 के लेवल पर बंद हुआ था।
वहीं सेंसेक्स की बात करें तो यह आज ( गुरुवार ) दिन के कारोबार के दौरान 74,991.08 पर पहुंच गया है।
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी आई है। एक्सिस बैंक के शेयर ने करीब 4 फीसदी की उछाल दर्ज (Share Market Update) की है।
इन शेयरों में जबरदस्त तेजी
निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की तेजी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में है।
उसके बाद एक्सिस बैंक और एल एंड टी के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी है जबकि मिडकैप सेगमेंट में फिर रेलवे स्टॉक्स का जलवा है।
आरवीएनएल (RVNL) के शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।
इसके साथ ही आईआरएफसी (IRFC) के शेयर में दमदार 7 फीसदी की रैली (Share Market Update) है।
ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं, कुछ दिन और हीटवेव सताएगी, पारा 3 से 4 डिग्री और बढ़ेगा
बुधवार को भी बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले बुधवार (22 मई) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी।
सेंसेक्स 267 अंक की बढ़त के साथ 74,221 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 68 अंक की तेजी रही।
ये 22,597 के स्तर पर बंद हुआ था।