Advertisment

Share Market Update : आज से लागू हो रहा है नया सेटलमेंट सिस्टम, जाने क्या है T+1 सेटलमेंट सिस्टम

Share Market Update : आज से लागू हो रहा है नया सेटलमेंट सिस्टम, जाने क्या है T+1 सेटलमेंट सिस्टम share-market-update-new-settlement-system-is-being-implemented-from-today-know-what-is-t1-settlement-system

author-image
Bansal news
Market cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 3.33 लाख करोड़ घटा, देखें डिटेल

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करते है तो यह आपके काम की खबर है। शेयर मार्केट में आज से सेटलमेंट का नया सिस्टम T+1 लागू किया गया है। इसमें पहले चरण में कुछ शेयर आएंगे। आगे कुछ समय में बाकी शेयरों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा। T+1 सेटलमेंट सिस्टम एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लागू किया गया है।

Advertisment

सेवी सेटलमेंट सिस्टम में यह बदलाव लगभग 19 साल बाद कर रहा है। इससे पहले 2003 में T+3 सेटलमेंट सिस्टम की जगह पर T+2 सेटलमेंट सिस्टम लागू किया गया था। 2003 के पहले शेयर आप तक पहुंचने में 3 दिन का समय लग जाता था। आज से T+1 सेटलमेंट लागू हो रहा है जिसके बाद अब आपके डीमैट आकाउंट में 24 घंटे के अंदर शेयर क्रेडिट हो जाएंगे।

क्या है T+1 सेटलमेंट सिस्टम

सेटलमेंट सिस्टम शेयर बाजार में शेयर खरीदने और बेचने में लगने वाले समय को डिसाइड करता है। T+1 सेटलमेंट सिस्टम में यह समय 24 घंटे का निर्धारित किया गया है। अब शेयर खरीददारी और बिक्री के 24 घंटे के अंदर सेटलमेंट पूरा किया जाएगा। आज से पहले भारत में T+2 सेटलमेंट सिस्टम लागू था। इसमें शेयर के सेटलमेंट में 2 दिन का समय लगता था।

शेयर मार्केट्स से जुड़े बहुत लोग सेटलमेंट के टाइम को कम करने की मांग कर रहे थे। सेबी पिछले सात साल से इस पर काम कर रही थी। अब सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज को दोनों ऑप्शन दिया वह चाहें तो नए सिस्टम को लागू कर सकते हैं या पुराने सिस्टम के साथ बने रह सकते हैं। बीएसई और एनएसई दोनों नवंबर में साझा बयान देते हुए बताए थे कि फरवरी में यह सिस्टम लागू करेंगे। यह कई भाग में लागू किया जाएगा।

Advertisment
Bansal Group bansal bhopal news bansal mp news Hindi News Channel MP मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश समाचार Share Market Update शेयर मार्केट Securities and Exchange Board of India T+1 Settlement System What is T+1 Settlement System क्या है T+1 सेटलमेंट सिस्टम सेटलमेंट सिस्टम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें