अगर आप शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करते है तो यह आपके काम की खबर है। शेयर मार्केट में आज से सेटलमेंट का नया सिस्टम T+1 लागू किया गया है। इसमें पहले चरण में कुछ शेयर आएंगे। आगे कुछ समय में बाकी शेयरों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा। T+1 सेटलमेंट सिस्टम एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लागू किया गया है।
सेवी सेटलमेंट सिस्टम में यह बदलाव लगभग 19 साल बाद कर रहा है। इससे पहले 2003 में T+3 सेटलमेंट सिस्टम की जगह पर T+2 सेटलमेंट सिस्टम लागू किया गया था। 2003 के पहले शेयर आप तक पहुंचने में 3 दिन का समय लग जाता था। आज से T+1 सेटलमेंट लागू हो रहा है जिसके बाद अब आपके डीमैट आकाउंट में 24 घंटे के अंदर शेयर क्रेडिट हो जाएंगे।
क्या है T+1 सेटलमेंट सिस्टम
सेटलमेंट सिस्टम शेयर बाजार में शेयर खरीदने और बेचने में लगने वाले समय को डिसाइड करता है। T+1 सेटलमेंट सिस्टम में यह समय 24 घंटे का निर्धारित किया गया है। अब शेयर खरीददारी और बिक्री के 24 घंटे के अंदर सेटलमेंट पूरा किया जाएगा। आज से पहले भारत में T+2 सेटलमेंट सिस्टम लागू था। इसमें शेयर के सेटलमेंट में 2 दिन का समय लगता था।
शेयर मार्केट्स से जुड़े बहुत लोग सेटलमेंट के टाइम को कम करने की मांग कर रहे थे। सेबी पिछले सात साल से इस पर काम कर रही थी। अब सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज को दोनों ऑप्शन दिया वह चाहें तो नए सिस्टम को लागू कर सकते हैं या पुराने सिस्टम के साथ बने रह सकते हैं। बीएसई और एनएसई दोनों नवंबर में साझा बयान देते हुए बताए थे कि फरवरी में यह सिस्टम लागू करेंगे। यह कई भाग में लागू किया जाएगा।