Share Market Update: सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, ध्वस्त किए पुराने रिकॉर्ड; 10 शेयर बने रॉकेट

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार से सोमवार (2 सितंबर) को खुलते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Share Market Update

Share Market Update first day of the week Indian stock markets opened with a huge jump at 82,725.28 huge jump in 10 shares Hindi News

Share Market Today Update: भारतीय शेयर बाजार से सोमवार (2 सितंबर) को खुलते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी हुई है। साथ ही स्टोक्स मार्केट का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और यह नई हाई पर पहुंच गया है। इसी बीच 10 शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है।

सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया कीर्तिमान

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स की प्री ओपन पर 360 अंकों की बढ़त के साथ 82,725 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा था, लेकिन जब बाजार खुला तो मार्केट की बढ़त जारी रही। इससे पहले 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 82,365.77 पर बंद हुआ था, लेकिन पहले ही दिन जोरदार उछाल के साथ 82,725.28 की ऑल टाइम हाई लेवल के साथ खुला। वहीं, NSE NIFTY की बात की जाए तो इसने भी अपना पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 25,333.60 के नए हाई पर ओपन होकर कारोबार की शुरुआत की। बता दें कि बीते शुक्रवार को निफ्टी 25,235.90 के लेवल पर बंद हुआ था।

ये 10 शेयर बने रॉकेट

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा उछाल BSE की लार्ज कैप कंपनियों में शामिल ITC शेयर 1.41 प्रतिशत चढ़कर 508.95 रुपए पर पहुंच गया, तो वहीं, Asian Paints Share 1.10 प्रतिशत की उछाल मारकर 3,160 रुपए पर कारोबार कर रहा था, Bjaj Finserv के शेयर में भी रफ्तार आई है, जिसके बाद 1.05 प्रतिशत चढ़कर 1,800 रुपए के पार निकलकर ट्रेड कर रहा था।

मिड कैप कंपनियों में शामिल गुजरात गैस लिमिटेड का शेयर (Gujgas Share) 10 प्रतिशत बढ़कर 667.35 रुपए पर पहुंच गया है, जबकि गोदरेज इंडिया (Godrej India Share) 5.42 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1,070 रुपए, SJVN Share 3.43 फीसदी की तेजी के साथ 138 रुपये और NHPC Share 2.77 प्रतिशत चढ़कर 98.86 रुपए पर कारोबार कर रहा था। स्मालकैप कंपनियों के RossellInd Share 9.49 में फीसदी, IndoAmin Share 9.17 फीसदी और SGFIN Share 6.25 प्रतिशत की स्पीड पकड़कर कारोबार कर रहा है।

सप्ताह के पहले दिन बड़ी कंपनियों ने पकड़ी रफ्तार

सोमवार को सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी के बीच HCL Tech (1.87 फीसदी), Tech Mahindra (1 फीसदी), Reliance (1 फीसदी) की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए रहे हैं। जबकि MaxHealth, IDFC First Bank, Shri Ram Finance के शेयर भी हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

1960 में आई जबरदस्त तेजी

1960 शेयरों ने जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। इसके अलावा 792 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है, जो कि लाल निशान से नीचे खुले हैं। जबकि 161 शेयर ऐसे हैं, जिसकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह अवश्य लें)

ये भी पढ़ें- Amavasya: सोमवती-स्नानदान अमवास्या तिथि में न हों कंफ्यूज, 2 नहीं 3 सितंबर कब है सही तिथि, इतने समय तक है मुहूर्त

ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रदेश प्रभारी, अगले एक हफ्ते में आनी है महासचिव की लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article