Share Market Today : मार्केट को भाया चुनावो का रुझान शुरूआती कारोबार में जबरदस्त तेजी

Share Market Today : मार्केट को भाया चुनावो का रुझान शुरूआती कारोबार में जबरदस्त तेजी Share Market Today: The market liked the trend of elections, there was a tremendous boom in the initial business SM

Share Market Today : मार्केट को भाया चुनावो का रुझान शुरूआती कारोबार में जबरदस्त तेजी

मुंबई। वैश्विक बाजारों में समग्र तेजी के रुख के अनुरूप बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स ने लगातार तीसरे दिन सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,595.14 अंक या 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,242.47 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 411.95 अंक या 2.52 प्रतिशत चढ़कर 16,757.30 पर आ गया। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे और इनमें 4.85 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर केवल टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे।

2.29 प्रतिशत की तेजी

पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1,223.24 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 331.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में यह 16,345.35 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.66 प्रतिशत बढ़कर 113 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 4,818.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article