Share Market Today: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार

Share Market Today: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार

Share Market Today: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक की बढ़त के साथ  पहली बार 50,000 अंक के पार

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार निकल गया। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी (Nifty) भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक (Indusnd Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर भी लाभ में थे।

वहीं दूसरी ओर टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article