Share Market Today: आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में चमक, इन शेयरों में तेजी

Share Market Today: आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में चमक, इन शेयरों में तेजी, Share Market Today opened on the green mark Sensex Nifty shines these stocks rise

Share Market Today: फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में कमजोरी पर ये शेयर आपको देगें अच्छे रिटर्न का मौका

मुंबई। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.80 अंकों (0.28 फीसदी) की तेजी के साथ 52844.80 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.50 अंकों (0.31 फीसदी) की बढ़त के साथ 15840 के स्तर पर खुला। आज 1359 शेयरों में तेजी आई, 493 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आया।

https://twitter.com/ANI/status/1408272606487203840

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, सन फार्मा, मारुति, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एल एंड टी, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, इंफोसिस, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर खुले।

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 392.92 अंक (0.75 फीसदी) ऊपर 52,699.00 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 15,790.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article