Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, 300 पॉइंट से ऊपर सेंसेक्स

मुंबई। (भाषा) एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 300.45 अंक या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 49,033 पर कारोबार कर रहा था।
Sensex opens at 48990 with a gain of 258 points. pic.twitter.com/PZmrjtNv3N
— BSE India (@BSEIndia) May 17, 2021
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 75.60 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 14,753.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एलएंडटी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाइटन और डॉ रेड्डीज लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41.75 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 48,732.55 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 18.70 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 14,677.80 पर बंद हुआ।
17.05.2021
Pre-opening Sensex Update pic.twitter.com/CCPBVlIJKY— BSE India (@BSEIndia) May 17, 2021
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,607.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी दर्शा रहे थे, जबकि टोक्यो और सियोल में गिरावट थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 68.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।