Share Market Today: मामूली बढ़ोतरी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में चमक, इन शेयरों में दिखेगी तेजी

Share Market Today: मामूली बढ़ोतरी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में चमक, इन शेयरों में दिखेगी तेजी, Share Market Today open with slight increase shine in Sensex Nifty will rise

Share Market Today: हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार में बढ़त कायम, सेंसेक्स 50 हजार के पार पहुंचा

मुंबई। (भाषा) वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, एचयूएल और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 145.45 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 52,734.16 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 49.70 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 15,822.45 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक में रही। इसके अलावा मारुति, टाइटन, टाटा स्टील, एचयूएल और इंफोसिस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 14.25 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 52,588.71 पर बंद हुआ था, और निफ्टी 26.25 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 15,772.75 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,027.94 रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article