Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन ही बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 115 पॉइंट से लुढ़का

Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन ही बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 115 पॉइंट से लुढ़का, Share Market Today fell on the first day Sensex fell by 300 points and Nifty by 115 points

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, 2146 शेयरों में गिरावट रही, निफ्टी भी 189 पॉइंट नीचे हुई

मुंबई। (भाषा) एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 185 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 188.89 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 52,285.87 पर था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 80.65 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 15,718.70 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.65 प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। इसके बाद गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी, एसबीआई, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी शामिल थे। दूसरी ओर इंफोसिस, रिलायंस, टीसीएस, बजाज ऑटो और ओएनजीसी में तेजी रही। पिछले सत्र में सेंसेक्स 174.29 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,474.76 के अपने नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 61.60 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर अपने उच्चतम स्तर 15,799.35 पर पहुंच गया था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 18.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत बढ़कर 73.02 डॉलर प्रति बैरल पर था।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.04% की मजबूती के साथ 13.36 अंक ऊपर 34,479 पर रहा था। नैस्डैक 0.35% की तेजी के साथ 49.09 अंक ऊपर 14,069 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 8.26 पॉइंट ऊपर 4,247 पर रहा था। इधर फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article