Share Market Today: आज यानी शुक्रवार 7 जून को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। सेंसेक्स 1619 प्वाइंट चढ़कर 76,693 पर बंद हुआ।
निफ्टी 469 प्वाइंट चढ़कर 23,290 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 511 प्वाइंट चढ़कर 49,803 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 781 प्वाइंट चढ़कर 53,195 पर बंद हुआ।
वहीं रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 83.37/$ पर बंद होने में कामयाब रहा है।
Adani शेयरों में भारी तेजी
निफ्टी पर Wipro, LTIMindtree, Tech Mahindra, Infosys और Adani Ports जैसे शेयर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर्स रहे। वहीं SBI लाइफ, टाटा कंज्यूमर, L&T, HUL और कोटक महिंद्रा बैंक शेयर्स को नुकसान हुआ है।
BSE का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.53 अंक चढ़कर 75,329.04 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 99.4 अंक की बढ़त के साथ 22,920.80 अंक पर रहा।
4 जून से चढ़ा था मार्केट
मंगलवार 4 जून को (Share Market Today) भारी गिरावट के बाद पिछले दो सत्र में सेंसेक्स 2,995.46 अंक या 4.15 प्रतिशत चढ़ा है।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे हैं।
अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुआ है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।