मुंबई। (भाषा) वैश्विक बाजारों में तेज बिकवाली के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 201.61 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,351.79 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 58.45 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 15,693.95 पर आ गया।
Sensex tumbles 335 points, currently at 52,217.99; Nifty drops 106 points, at 15,646.40 pic.twitter.com/ey1ESEyYhT
— ANI (@ANI) July 20, 2021
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एचसीएल टेक में हई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और नेस्ले इंडिया में बढ़त थी।
19.07.2021
Top Turnovers pic.twitter.com/1y59kRHTYy— BSE India (@BSEIndia) July 19, 2021
पिछले सत्र में सेंसेक्स 586.66 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,553.40 पर और निफ्टी 171 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,752.40 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,198.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत बढ़कर 68.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया।