मुंबई (भाषा) एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स जैसे बड़े शेयरों में बढ़ोतरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सुधार दर्शाते हुए खबर लिखे जाने तक 119.36 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 52,980.54 पर कारोबार कर रहा था।
Sensex advances 44 points in the opening trade, currently at 52,905.66; Nifty slips 12 points, at 15,805.30 pic.twitter.com/sJ5EIBqwNd
— ANI (@ANI) July 7, 2021
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 25.10 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 15,843.35 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, मारुति और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त में रहे। दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल और टेक महिंद्रा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 18.82 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,861.18 पर और निफ्टी 16.10 अंक या 0.1 प्रतिशत गिरकर 15,818.25 पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी फिसलकर 74.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Sensex opens at 52919 with a gain of 58 points. pic.twitter.com/1nvMJsDe3g
— BSE India (@BSEIndia) July 7, 2021